New blog par traffic kaise laye - 15 तरीके जाने 2021

New blog par traffic kaise laye - 15 तरीके जाने 2021

 स्वागत है आप सभी का मेरे एक और न्यू ब्लॉग में learnbloggingfree इस ब्लॉग पर आपको एक से एक बढ़िया जानकारी मिल जाएगी और आज मैं लेकर आया हूं आप सभी के लिए कि जो भाई नए होते हैं ब्लॉगिंग में वह ट्रैफिक कैसे लाएं।

आज मैं उन्हीं को 15 ऐसी टिप्स बताऊंगा जहां से वह अपनी ट्रैफिक में काफी सुधार कर सकते हैं और अपनी वेबसाइट पर ट्रैफिक ला सकते हैं।


New Blog par traffic kese lay |  15 tips for New blogger 2021

अपने ब्लॉग पर ज्यादा ट्रैफिक कैसे लाऊँ?

दोस्तों यह क्वेश्चन किसी ने Quara पर किया था और मुझे यह क्वेश्चन कई बार देखने को मिला है और सुनने को भी मिला है कमेंट में या फिर कहीं पर भी सभी न्यू ब्लॉगर की यही प्रॉब्लम होती है कि वह अपनी जो वेबसाइट है या फिर ब्लॉक है उसके ऊपर ट्रैफिक कहां से लाएं तो आज मैं आपको इसी के बारे में बताऊंगा।


दोस्तों जो नए नए ब्लॉगर अपना ब्लॉग या वेबसाइट क्रिएट करते हैं उन्हें यह प्रॉब्लम आती है और उन्हें यह प्रॉब्लम फेस करनी पड़ती है क्योंकि नया ब्लॉग पर ट्रैफिक कम ही आता है। अगर आपके ब्लॉक को 6 महीने से ज्यादा हो गए हैं और फिर भी आपका ब्लॉग पर ट्रैफिक नहीं आ रहा है तो आप को जो मैं आज टिप्स देने वाला हूं आप इन्हें फोलो करें आपको बहुत मदद मिलेगी।


तो चलिए शुरू करते है स्टेप बाय स्टेप और जानते हैं उन 15 टिप्स के बारे में जिन्हें मैं आपको बताने वाला हूं।

इन्हे भी जरूर पढ़े

Seo क्या है और seo कैसे करते हैं 

54 Ways Website Ki Traffic Kaise Badhaye in Hindi 2021 


Blogger/Blogspot vs WordPress


ज़्यादातर new blogger को ये confusion रहता है कि वो कोन सा blogging platform चुने या ये कह लो की किस platform पर traffic ज्यादा आएगा।
इसके लिए सीधा सा जवाब है यदि आपके पास थोडा बहुत budget है तो आप शुरू से ही wordpress का इस्तेमाल करे। अगर आपके पास budget नहीं है तो आप google के free platform blogger का इस्तेमाल कर सकते है। ऐसा कुछ नहीं है कि लोग कहते है wordpress पर blogger से ज्यादा traffic आता है।
अगर आप serious blogging की शुरुवात करने जा रहे है तो मै आपको wordpress ही recommend करूँगा क्योंकि अगर आप blogger से शुरुवात करेंगे और फिर traffic बढ़ने पर blogger to wordpress migration करेंगे तब आपको बहुत problem आएगी। मुझे भी बहुत problem आई थी।

Domain name


किसी भी website/blog की शुरुवात सबसे पहले domain name से ही होती है। वैसे domain name आप कुछ भी ले सकते है लेकिन ध्यान रखे आपका domain name जितना हो सके छोटा हो और अगर possible हो सके तो ऐसा domain लीजिये जो keywords से match करता हो। छोटा domain name seo friendly होता है।

Hostingकुछ लोग free की hosting लेना चाहते है लेकिन उनको ये नहीं मालूम की आप free hosting तो ले लेंगे लेकिन जब आपके blog पर traffic आने लगेगा और जब आप hosting change करना चाहोगे तब वो free hosting provider आपसे content backup के लिए पैसे मांगेगा।

इसलिए अच्छा ये रहेगा कि शुरुआत से ही आप किसी अच्छी hosting का इस्तेमाल करे। मैं अभी फिलहाल Hostgator India की hosting इस्तेमाल कर रहा हूँ। अगर आपके target audience Indians है तो सबसे बेस्ट Hostgator, Bluehost रहेगा।
आप यहां से होस्टिंग खरीद सकते हो Best Hosting low price

Blog themes & Design Blog


Internet पर बहुत सी wordpress themes, blogger themes available है। आप किसी भी seo friendly, mobile friendly theme का इस्तेमाल कर सकते है। लेकिन एक बात का ध्यान रखे internet पर बहुत सी themes ऐसी भी है जो होती तो premium है लेकिन आप उन्हें free में download कर सकते है।
मैं आपको recommend करूँगा की ऐसा बिल्कुल भी न करे। वो themes दरअसल unsafe होती है आपका blog किसी भी दिन hack हो सकता है। अगर आपके पास budget नहीं है तो इस से अच्छा आप किसी free seo friendly theme का ही इस्तेमाल करे।

SEO Basic Settings

जब आप पहली बार blog create करते है तब आपको कुछ seo से रिलेटेड settings करनी होती है। जैसे की blog को search engines में index करवाना है या नहीं इस प्रकार की। आप अपनी सभी basic और advance settings को अच्छे से सुनिश्चित कर ले।

Website/Blog Loading Speed

अब बात आती है blog loading speed की। आप अपने blog को जितना ज्यादा हो सके fast loading बनाइए। आपका blog जितना ज्यादा जल्दी open होगा google आपके blog को उतनी ही अच्छी रैंकिंग देगा।

Niche/Topic

अब बात आती है एक अच्छा सा topic/niche चुनने की। दोस्तों new bloggers अक्सर वही topic/category चुनते है जिसमे cpc high होता है या फिर जिनके searches ज्यादा होते है। ज़्यादातर bloggers यही पर गलती कर देते है।

आपको अपना niche अपने interest के हिसाब से choose करना है। देखिये दुसरो की देखा-देखि करने में आपको blogging में success कभी नहीं मिलेगी। पहले आप अपने interest को पहचाने उसके बाद topic/niche को चुने।

Multi-Topic Blog न बनाएं

अक्सर नए ब्लॉगर यह गलती करते हैं। यदि आप अपने ब्लॉग टॉपिक को चुनने में गलती करते हैं, तो आपको ब्लॉगिंग में सफलता नहीं मिलेगी।

ब्लॉगिंग शुरू करने से पहले, यह पता करें कि आपको कौन सा टॉपिक अधिक पसंद है और आप उस टॉपिक पर अच्छे से लिख ​​सकते हैं।

मैं आपको एक Single niche blog बनाने की सलाह दूंगा।

कारण, Single niche blog गूगल सर्च रिजल्ट में अच्छी रैंक करते हैं और वे जल्दी ही सफलता प्राप्त कर लेते हैं।

जबकि गूगल multi-topic blog को नहीं समझ पाता है कि यह किस बारे में है। एक और कारण, multi-topic blog का DA (Domain Authority) तेजी से नहीं बढ़ता है।

Quality Content पब्लिश करें

यदि आप अपने पोस्ट को गूगल सर्च इंजन में प्रथम स्थान पर देखना चाहते हैं, तो आपको सबसे पहले content की quality पर ध्यान देना होगा।

और एक बात जिस पर आपको ध्यान देने की आवश्यकता है, आपका आर्टिकल कम से कम 1000 शब्दों का होना चाहिए। क्योंकि छोटी कंटेंट की तुलना में बड़ी कंटेंट सर्च इंजन में बेहतर प्रदर्शन करती है।

Catchy Title लिखें

टाइल आपके ब्लॉग पर CTR और User engagement बढ़ाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं।

यदि आप एक शानदार आर्टिकल लिखते हैं, लेकिन आकर्षक टाइटल नहीं लिखते हैं, तो कोई भी आपके आर्टिकल पर क्लिक नहीं करेगा। क्योंकि 50% से 60% लोग पोस्ट का टाइटल देखकर आर्टिकल पर क्लिक करते हैं।

यदि आप शानदार कंटेंट के साथ एक आकर्षक टाइटल लिखते हैं, तो आपको निम्ननलिखित फायदे होंगे।
More Readers.
Incoming Links.
New Subscribers

तो, हमेशा अपने ब्लॉग पोस्ट के लिए एक Attractive और unique title लिखें।

यहां Quick Tips है एक अच्छी टाइटल कैसे लिखें:
पोस्ट का टाइटल छोटा रखें (60 अक्षर से कम)
अपना Main keyword Add करें।
अपने टाइटल में संख्या का उपयोग करें।
कब, क्यों और कैसे का उपयोग करें।
पोस्ट का टाइटल स्पष्ट लिखें।

Keyword Research करें

Keyword Research SEO का एक अनिवार्य component है।
कीवर्ड रिसर्च आपको सर्च इंजन में बेहतर रैंक दिलाने में मदद करता है। और SEO friendly कंटेंट लिखने का यह पहला कदम है ।

Keyword Research एक कठिन काम नहीं है। बहुत सारे excellent tool और website हैं जिनका उपयोग आप सबसे अच्छा कीवर्ड ढूंढने के लिए कर सकते हैं। लेकिन Google keyword planner सबसे अच्छा फ्री Keyword Research टूल है जो गूगल द्वारा डेवलप्ड है।

हमेशा अपनी कंटेंट के लिए low competition और high search keywords चुनें।

Long Tail Keywords का उपयोग करें

Long Tail Keywords आपके ब्लॉग पर ऑर्गेनिक ट्रैफ़िक बढ़ाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। ये बहुत targeted होते हैं।

लॉन्ग टेल कीवर्ड उपयोग करने के लाभ :
  • Less competition.
  • Better conversion rates.
  • Search results में अच्छी रैंक करते है।
सर्च इंजन से अधिक ट्रैफिक प्राप्त करने में मदद करता है।

Keyword Stuffing से बचे

कीवर्ड स्टफिंग आपकी कंटेंट को unnatural बनाता है और रीडर पर bad user experience बनाता है।

यदि सोचते है ब्लॉग पोस्ट में बहुत सारे कीवर्ड डालने से आपकी कंटेंट अच्छा रैंक करेगी, तो आप बिलकुल गलत है। यह रणनीति आपके ब्लॉग को penalty की ओर ले जाती है।


अपनी साइट से Bad Links को Remove करें


अपनी ब्लॉग की Link profile पर नजर रखें। यदि आपकी साइट पर bad links या toxic links की संख्या बहुत अधिक होगी, तो यह आपकी Domain Authority, ranking और traffic को बहुत अधिक प्रभावित करेगी।

नियमित पोस्ट करें


यदि आप अपने ब्लॉग पर नियमित रूप से पोस्ट पब्लिश करते हैं, तो यह आपकी रैंकिंग और रीडर दोनों को बढ़ाता है। लेकिन आपकी कंटेंट जानकारीपूर्ण होनी चाहिए।

इसलिए, नियमित रूप से अपने ब्लॉग पर quality और unique पोस्ट पब्लिश करें, यह आपकी Google रैंकिंग को बेहतर बनाने में मदद करता है।

Internal links बनाएं

Internal linking SEO का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है। यदि आप इसे अपनी कंटेंट में सही ढंग से उपयोग करते हैं, तो यह आपकी कंटेंट quality को और बढ़ा देता है और विजिटर के लिए कंटेंट को और उपयोगी बनाता है। लेकिन गलत उपयोग से, आपका organic search traffic drop हो सकता है या Google आपके ब्लॉग को penalize कर सकता है।

Internal link सर्च इंजन और यूजर दोनों को कंटेंट के बारे में relevant information प्रदान करते हैं।

अपने ब्लॉग का DA बढ़ाएं


DA का मतलब Domain authority है। यह Moz द्वारा डेवलप्ड 1 से 100 के पैमाने पर बना एक मीट्रिक है। Higher domain authority sites SERPs में अच्छा रैंक करती है।

Domain authority बढ़ाने के लिए Quick Tips:
Quality content पब्लिश करें।
On-Page SEO – DA बढाने में Vital role निभाते है।
Internal Linking.
High-quality backlinks create करें।
Bad links को Disavow करें.
धैर्य रखें और अपने डोमेन को पुराना होने दें।



हम लोग आशा करते हैं कि आपको मेरी दी हुई जानकारी Top 7 niche for blogging in Hindi make money online 2021 अच्छी लगी हो और अगर आपको अच्छी लगी हो तो आप मुझे अपनी सोशल मीडिया पर शेयर जरूर करें

ऐसी ही जानकारी आगे चलकर भी पाने के लिए मेरे learnbloggingfree ब्लॉग को सब्सक्राइब करें और अपने दोस्तों के साथ शेयर करें
दोस्तों अगर आप कुछ भी सीखना चाहते हो या फिर आपको कुछ भी समझ में आ रहा हो तो आप मुझे कमेंट करके जरूर बताएं आपकी जो भी प्रॉब्लम है मैं उसे कम से कम टाइम में सॉल्व करूंगा।
Post Navi

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ