Organic Keywords kya hai - blog में कैसे इस्तेमाल करें ?

Organic Keywords kya hai ?

ऑर्गेनिक कीवर्ड एक ऐसा कीवर्ड है जिसका इस्तेमाल Search engine optimization ( seo ) के जरिए साइट पर फ्री ट्रैफिक को लाने के लिए किया जाता है। ऑर्गेनिक कीवर्ड जो है वो पे-पर-क्लिक (पीपीसी) कीवर्ड के बिलकुल उलटे होते हैं, जिनको पेड सर्च मार्केटिंग करने वालो के जरिये बोली लगा कर खरीद लिया जाता है।

Organic Keywords kya hai
Organic Keywords kya hai

फिर वे उन ऑर्गेनिक कीवर्ड्स को अपने पेड टूल के जरिये सेल करके पैसे कमाते है। 

इस पोस्ट में, आपको इसके बारे में बताएंगे की ऑर्गेनिक कीवर्ड कैसे इस्तेमाल करके आप आपकी साइट को कैसे सर्च इंजन में ranking करने में सफल बना सकते है। 


Organic Keywords SEO ( search engine optimization )

Organic search एक महंगा मार्केटिंग प्लेटफार्म है। Google पर प्रतिदिन 4 बिलियन से अधिक सेअर्चेस होती है तो ऐसे में उनमे से organic searches चुन कर उनको अपनी वेबसाइट पर इस्तेमाल करना आसान नहीं है। 


Organic keywords meaning - इन हिंदी 

अपनी साइट पर Organic Search result के जरिये ट्रैफिक लाने के लिए जरुरी है की आपका कंटेंट Organic Search keywords के अनुसार ही लिखा होना चाहिए। Organic Keyword वे वर्ड होते है जो की लोगो द्वारा अपनी समस्याओ को हल करने के लिए google Search engine में लिखे जाते है जैसा की Organic search result example नीचे दी गयी फोटो में दिखाया गया है।

Organic Keywords example
Organic Keywords

Organic search result maening इन हिंदी।

दोस्तों अपने देखा होगा जब भी हम google search में कुछ सर्च करने के लिए टाइप करते है तोह आप क्या लिखना छह रहे है उसके लिए आपको नीचे suggestion keywords आते जाते है जैसे - जैसे आप टाइप करते जाओगे कीवर्ड्स भी उसी तरह सजस्ट होते रहते है। इन्ही सजेस्ट कीवर्ड्स को आर्गेनिक कीवर्ड्स कहते है 

वैसे तोह Google algorithm के दो सो फेक्टर्स है। जिनके अनुसार गूगल सर्च काम करता है। मुख्य तोर से एक On Page Seo Keywords को अच्छे से व्यवस्थित करना होता है। इसी के लिए लोग Organic keywords finder का भी इस्तेमाल करते है और उन कीवर्ड्स का अपने पेज पर इस्तेमाल करते है और इसके लिए Keywords density का भी ध्यान रखा जाता है 

आर्गेनिक कीवर्ड्स के जरिये रैंक करना थोड़ा मुश्किल और थोड़ा लम्बा टाइम इसमें लग जाता है।

यही कारण है कि कीवर्ड्स रिसर्च करना इतना महत्वपूर्ण है। आपको उन आर्गेनिक कीवर्ड्स को खोजने की ज़रूरत है जो की लोग वास्तव में अपनी समस्याओ को तलाश करने में उपयोग करते हैं, तभी आप अपने पेज को बेहरत बन पाएंगे।  क्या कर सकते हैं। 


Organic keywords Optimization करने के लिए स्टेप बय स्टेप निर्देश

1 . यह सोचना काफी नहीं है कि आपको अपनी साइट पेज के लिए कौन से कीवर्ड्स को याद रखने चाहिए। आर्गेनिक कीवर्ड्स को खोजने के लिए आपको Organic search keywords tool का इस्तेमाल करना चाहिए। इनके इस्तेमाल से आप अपनी साइट पर आर्गेनिक ट्रैफिक लाने में काफी मदद मिलती है। 

2 . इसके लिए आप इंटरनेट के बहुत से फ्री और पैस कीवर्ड्स टूल का प्रयोग कर सकते है जैसे google keywords planner एक अच्छा और फ्री टूल है इस पर आप कीवर्ड्स सर्च करके उनको excel में भाई इम्पोर्ट कर सकते है और उनका उपयोग अपने पेज पर कर सकते है। 

3 .Natural idioms के लिए अपनी साइट को बेहतर बनाने के लिए step by step जानकारी।  


On page search engine optimization को ध्यान में रखते हुए ये बहुत महत्वपूर्ण है कि आपको Organic keywords research के माध्यम से ट्रैफ़िक को अपने पेज पर लाना है। क्योकि आप अगर आप कोई पेड seo service का इस्तेमाल नहीं कर रहे है तोह आप बस इतना कर सकते है की आर्गेनिक कीवर्ड्स का इस्तेमाल अपने पेज पर कर के उसको ऊपर वाले के भरोसे छोड़ सकते है और अगर all optimization सही रहा तोह आपका पेज रैंक कर जायेगा।


4 . आपको ये कोशिश करनी है की आपको अपने page Quality पर ज्यादा ध्यान देना है। क्योकि आप जितना इस पर ध्यान देंगे उतना ही  Web search और clients का ध्यान आपकी साइट पर होगा। जो आपके लिए अच्छा है। 


नीचे हमने कुछ ऐसे factors लिखे है जहां पर आपको अपने कीवर्ड्स का इस्तेमाल करना जरुरी है। 

  1. Page link URL में। 
  2. In title and H1 Headings में। 
  3. In main sentence 
  4. In Sub headings
  5. In image title and alt text
  6. In meta Descriptions 

आशा करते ही की आपको ये जानकारी अच्छी लगी होगी तोह प्लीज इसको शेयर जरूर करे। 


धन्यवाद।

Post Navi

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ